समय अच्छा हो या बुरा वो गुजर ही जाता है, ठीक वैसे दुःख हो या सुख समयानुसार जीवन में आता जाता रहता है। सुख के समय मनुष्य सबको भूल जाता है,मगर दुःख आते ही उसे भूले-बिसरे सभी याद आने लगते है।
(toc) #title=(Table Of Content)
आज मैं आप सभी से जिस अहम बात पर चर्चा करने जा रही हूँ वो काफी आवश्यक है,क्योकि दुनिया में ज्यादातर युवा की जिंदगी बर्बाद होने की एक मुख्य वजह प्यार में मिला धोखा है।
मैं देश के युवाओं से एक बात पूछना चाहूंगी चाहे तुम एक लड़के हो या एक लड़की मैं दोनों से एक ही सवाल करूंगी मान लो तुम किसी पर विश्वास कर किसी नांव में सवारी कर रहे हो,मगर अचानक नांव अपना संतुलन खो बैठे और तुम्हारा साथी किनारे आते ही उस नांव से उतर आए तुम्हे उस नांव पर अकेला छोड़ कर तुम्हारा साथी आगे बढ़ने लगे,और वो पलट कर एक बार भी ना देखे कि तुम सुरक्षित हो भी या नहीं ? ऐसी परिस्थिति में तुम्हारे दिल पर क्या गुजरेगी ? तुम यही सोचोगे इसने मेरा साथ देने का वादा किया था मैंने इस पर विश्वास किया अपने जीवन को दांव पर लगा डाला मगर बीच मजधार में ही उसने मुझे डूबने के लिए अकेला छोड़ दिया और मुड़ कर एक बार भी मेरी तरफ मैं सही सलामत हूँ या नहीं ? आखिर क्यों आया वो मेरी जिंदगी में जब मेरा साथ देना ही नहीं था ?
ये प्यार एक बेहद खूबसूरत वरदान है,जो सबके नसीब में नहीं होता,प्यार को बदनाम करने वाले कुछ लोग जिन्हे किसी के जज़्बात की कद्र ही नहीं,सही और गलत की परख ही नहीं वो भला क्या समझेंगे प्यार को ? जब तुम्हारे दिल में इंसानियत का वास होगा यकीनन तुम किसी के जज़्बात के साथ खेलने का पाप नहीं करोगे। चाहे लड़का हो या लड़की मैं दोनों की बात कर रही हूँ। जरुरी नहीं हर लड़का बुरा हो गलत हो,जरुरी नहीं हर लड़की सही हो संस्कारी हो। कुछ लड़कियां भी बुरी और गलत होती है,कुछ लड़कियां आज भी अच्छी और संस्कारी होती है।
1. धोखे से कैसे बचे ?
जिस लड़के और लड़कियों में अच्छे गुण और संस्कार का वास होता है,वो कभी किसी को धोखा देने के बारे में सोच भी नहीं सकते,लड़का हो या लड़की तुम चेहरे की सुंदरता के पीछे भाग रहे हो,तुमने मन की सुंदरता को परखने का प्रयास किया है कभी ? किसी के चेहरे पर आकर्षित होने से पहले उसके मन और विचारो को परखने और समझने का प्रयास किया तुमने ?
अब मैं अपने अहम मुद्दे पर आती हूँ,यदि तुम्हे किसी ने धोखा दिया है और तुम उस मिले धोखे को बार-बार याद कर अपनी जिंदगी को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हो तो ये तुम्हारी सबसे बड़ी भूल है क्योकि तुम्हे धोखा देने वाला तो एक बार तुम्हे धोखा दे कर तुम्हारी जिंदगी से चला गया मगर तुम उसके दिए धोखा को बार-बार याद कर अपनी खुशियों को अपनी जिंदगी को अपनी करियर को अपने परिवार को साथ ही साथ स्वयं को भी धोखा दे रहे हो।
तुम ये विचार क्यों नहीं करते यदि उसने तुम्हे दर्द दिया तो तुमने भी उस दर्द को कबूल कर लिया ऐसा मैं इसलिए कह रही हूँ क्योकि यदि तुम उस शख्स को उसके दिए धोखे का जवाब देना चाहते हो तो स्वयं को इतना मजबूत बनाओ कि तुम्हे छोड़ने वाला,तुम्हे धोखा देने वाला खुद शर्मिंदा हो उसे भी पता चले उसने किसे खोया है ? तुम ऐसे बनाओ खुद को कि तुम्हे धोखा देने से पहले कोई सौ बार सोचे। मैं ऐसा नहीं कह रही हूँ कि तुम्हे किसी का अहित करना है,किसी को नुकसान पहुंचाना है, यदि तुम भी उस इंसान के जैसे व्यवहार करोगे तो तुम में और उसमे फर्क क्या रह जाएगा ? ना तो तुम्हे खुद का अहित करना है,ना ही दूसरे का।
तुम्हे खुद को इतना मजबूत और सशक्त बनाना है कि दुनिया तुम्हारी सराहना करे,फिर देखो तुम्हे धोखा देने वाला कैसे पछताता है ? वो कैसे प्राश्चित की अग्नि में जलता है।
हाँ मैं मानती हूँ किसी के धोखे को भूल पाना आसान नहीं, मगर दुनिया में आसान कुछ नहीं होता उसे आसान बनाने के लिए प्रयास करना पड़ता है, तुम्हारे जख्मों का दर्द कोई और महसूस नहीं कर सकता सिवाय भगवान के मगर तुम्हारे जख्मों का मरहम अवश्य बतला सकता है जिससे तुम्हारे अंदर के घांव धीरे-धीरे उभरने लगे और तुम पूर्ण रूप से पहले की भाति स्वस्थ हो सको,आज यही विचार मेरे मन में आया ना जाने कितने युवा अपनी जिंदगी को मिटाने का प्रयास करते है,अपनी खूबसूरत जिंदगी को किसी दूसरे के लिए बर्बाद करने की भूल करते है काश मेरी बाते उन युवाओ तक पहुंच सके जो खुद को एक गहन अंधकार में रख कर अपनी तमाम खुशियां बर्बाद करने का प्रयास कर रहे है।
2. धोखे से उबरें कैसे ?
यदि तुम्हे किसी के धोखे से बाहर निकलना है,उसे हमेशा के लिए भूलना है तो सबसे पहले तुम्हे अपनी जिंदगी से प्यार करना सीखना होगा, अपनी तमाम खुशियों का खुद ही ख्याल रखना सीखना होगा, जब तुम्हे उस शख्स का दिया धोखा याद आए तो एक बात अपने दिमाग से अवश्य सोचना जो शख्स तुम्हारे दर्द की वजह बना,जिसके कारण तुम्हारी आंखो में आशु आए,जिसकी वजह से तुम कई रात जाग कर बिताए, जिसकी वजह से तुमने समय से खाना पीना सब भुला दिया,जिसकी वजह से तुम्हारे चेहरे की मुस्कान छीन गई, उस शख्श का कोई हक नहीं अब की वो तुम्हारे दिलो दिमाग पर हावी हो सके,जिसने तुम्हारी जिंदगी खराब कर दी उसे कोई हक नहीं की तुमसे तुम्हारी खुशियों को छीन सके। यदि तुम ऐसे ख्यालात अपने मन में लाओगे यकीनन तुम उस इंसान के धोखे को आसानी से भुला पाने में सफल होंगे।
एक बात जो तुम्हे अभी पता नहीं चल सकता मगर समय आने पर तुम्हे एहसास अवश्य होगा,वो बात ये है कि यदि कोई इंसान तुम्हे धोखा देता है,यदि भगवान तुम्हे किसी के झूठ से परिचित कराते है,तो हमेशा मेरी ये बात याद रखना इसके पीछे तुम्हारा ही भला छुपा होता है,क्योकि जो शख्स तुम्हारे लायक नहीं उसे तुमसे अलग कर दिया जाता है,ताकि तुम्हारे जीवन में एक अच्छा शख्स आ सके जो तुम्हे सच्चा प्यार दे सके,जिसके साथ तुम अपना सुख-दुःख बांट सको,जिसके साथ तुम्हे कोई खतरा महसूस ना हो,जो तुम्हे अपनी जान से भी बढ़ कर प्यार कर सके। जो पूरी दुनिया से तुम्हारे लिए लड़ सके,जो तुम्हारा मसीहा,तुम्हारा हमदर्द बन कर हर पल तुम्हारे साथ रह सके।

