(toc) #title=(Table Of Content)
1. क्यों ऐसे व्यक्ति से सब दूर रहना पसंद करते है ?
सब्र को खोना अर्थात स्वयं को कमजोर बनाना दोनों में जरा भी भिन्नता नहीं। इंसान को सब्र से ही काम लेना चाहिए,जो सब्र खो देते हैं वो अपनी जिंदगी के अनेको अवसर गवा देते हैं।
2. धैर्य की विशेषता।
जरा विचार करो जो कार्य धैर्य से किया जाए उसमे सफलता जल्दी मिलती हैं,या जो कार्य शीघ्रता से किया जाए उसमे जल्दी सफलता मिलती हैं ? कुछ भी जवाब सोचने से पूर्व ये अवश्य ध्यान रखना कि सफलता के रास्ते आसानी से नहीं खुलते हैं,क्योकि उसके लिए स्वयं में बदलाव का होना अनिवार्य होता हैं,और एक बेहतर बदलाव सभी के अंदर शीघ्रता से नहीं आता हैं,क्योकि हर गलती हमे कुछ सीखा कर जाती हैं,ताकि हम पुनः उस गलती को ना दोहराए। चाहे देवता हो या मनुष्य सब्र का होना दोनों में ही अनिवार्य हैं।अक्सर उत्सुकता में आ कर सभी से कोई ना कोई भूल अवश्य हो जाती हैं,जिसका भुगतान बाद में करना पड़ता हैं। इसका मुख्य कारण हैं मनुष्य में सब्र का ना होना।
3. ईर्ष्या का दुष्प्रभाव।
अक्सर ऐसा हमारे समाज में होता हैं कि लोग जब किसी परिवार को सुखी समपन्न खुशहाल देखते हैं, तो समाज के कुछ लोगो को उनसे ईर्ष्या होने लगती हैं, ईर्ष्या के कारण वो परिवार के किसी सदस्य को दूसरे सदस्य के प्रति कुछ गलत और झूठ मनघडंत बाते बताने लगते हैं जिससे उनके परिवार में कलह या झगड़े हो, यदि उस वक्त वो व्यक्ति अपने सब्र को खो देता हैं और बिना तथ्य को जाने अपने परिवार से झगड़ा या बहस करने की भूल करता हैं तो बाद में जब उसे सत्य का पता लगता हैं तो वो व्यक्ति अपनी भूल पर शर्मिंदा होता हैं साथ ही साथ वो अपना सम्मान और प्यार भी खो देता हैं,तथा परिवार की नजरो से भी गिर जाता हैं। इससे सबको यही सीख मिलती हैं, कि हमे हर जगह सब्र से ही काम लेना चाहिए,अन्यथा बाद में हमे ही पछताना पड़ता हैं।
4. सब्र का फल मीठा क्यों होता है ?
यदि उस व्यक्ति में सब्र होता तो वो किसी भी निष्कर्ष पर उतरने से पहले विचार करता,सोचने-विचारने और पता करने के बाद ही वो किसी भी निष्कर्ष पर उतरता जिससे बाद में उसे अपने किए पर शर्मिंदा नहीं होना पड़ता।
अब यदि तुम सोचोगे कि तुम्हारा हर कार्य जैसे तुमने सोचा हैं वैसे ही हो,तो ये संभव नहीं कि हम जैसा चाहते हैं हमे हमारे मन मुताबिक ही परिणाम मिलेगा कभी-कभी किसी वजह से भी हमे हमारे इच्छानुसार परिणाम नहीं मिल पाता तो यदि हम अपने सब्र को खो दे तो इससे किसका अहित होगा हमारा या किसी और का ?
धैर्य और अपने हिम्मत को खो कर आज तक किसी ने भी कुछ प्राप्त किया हैं ? जिसमे धैर्य और हिम्मत होती हैं वही व्यक्ति अपने हर समस्या से बाहर निकलने का मार्ग ढूंढ पाने में सफल होता हैं।
मान लो किसी कुएं में से तुम्हे पानी निकालना हैं मगर उस कुएं में जिस रस्सी से तुम बाल्टी को बाँधने का प्रयास कर रहे हो वो रस्सी कमजोर हैं, और तुम यदि उस कमजोर रस्सी को जल्बाजी में बाल्टी से बाँध दिए और कुएं में डाल दिए और बहुत ताक़त लगा कर तुम उससे पानी खींचने का प्रयास करोगे तो वो बाल्टी रस्सी से छूट कर कुएं में गिरेगी या नहीं ? ठीक वैसे ही मनुष्य का दिमाग होता हैं यदि वो तनाव में होता हैं तो कमजोर होने लगता हैं, यदि मनुष्य में धैर्य और सब्र नहीं रहेगा तो कोई भी मनुष्य अपने जीवन में कुछ भी हासिल करने योग्य नहीं रहेगा।
इसलिए अपने सब्र को बनाए रखे,धैर्य से काम ले,जल्दबाजी और उत्सुकता में आ कर कोई भी निर्णय या निष्कर्ष पर ना उतरे जिससे बाद में आपको ही पछताना पड़े।