(toc) #title=(Table Of Content)
इंसान ना जाने कितनी ख्वाहिशें अपने दिल में संजोकर रखता है और उन्हें पूरा करने के लिए प्रार्थनाएं भी करता है, मगर फिर भी उसके द्वारा की गई प्रार्थना कबूल नहीं होती ? आज आपके इस संशय को दूर करने के लिए ही मैंने इस लेख में आपसे रूबरू होने का फैसला किया है, जिससे आपके मन का कौतुहल शांत हो सके और आपके हर सवाल का जवाब आपको मिल सके।
कुछ मुख्य कारण है जो आपकी प्रार्थनाएं अपना असर नहीं दिखाती। आइए जानते है क्या है वो मुख्य कारण ?
1. कुछ प्रार्थनाएं कबूल क्यों नहीं होती ?
आपने सुना होगा कुछ लोगों को ये कहते कि ईश्वर की बहुत अनुकंपा है जो हमारी प्रार्थना कबूल हुई, वहीं कुछ लोग को ये भी कहते सुना होगा ना जाने क्यों हमारी हर प्रार्थना नाकाम रह जाती है क्यों भगवान हमारी प्रार्थना कबूल नहीं करते ? आपको मैं बता देना चाहूंगी जब आप संपूर्ण निष्ठा और विश्वास के साथ ईश्वर के दरबार में पहुंचते है और आपका पूरा ध्यान ईश्वर की भक्ति पर होता है यदि आपको ईश्वर पर जरा भी संदेह नहीं होता तो आपकी की गई प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं हो सकती।प्रार्थनाएं अपना असर तब दिखाती है जब व्यक्ति किसी को हानि या कष्ट पहुंचाने की मंशा से ईश्वर के दरबार में नहीं पहुँचता, यदि आपकी मंशा गलत है किसी के अहित की कामना आपके दिल में है फिर आपकी कोई भी प्रार्थना कबूल नहीं हो सकती।
कुछ लोग ऐसा सोचते है,आज कल तो जो किसी का बुरा करता या सोचता है वही सुखी सम्पन्न रहता है इतना गलत करने के बाद भी वो ईश्वर के दरबार में अपना शीश झुकाता है फिर ऐसा कैसे कह सकते है कि गलत इंसानों की प्रार्थनाएं कबूल नहीं होती ?
2. जो ऐसा सोचते है कि बुरे इंसान सुखी है बुरे होने के बावजूद ईश्वर की उस पर अनुकंपा है क्या ये बात सही है या गलत ?
आज आपके इस संशय को भी मैं दूर करुँगी आपको पता है मनुष्य अपने कर्म से ही कुछ भी हासिल करता है चाहे कोई कैसा भी हो ये सब उसके कर्म पर निर्भर करता है, मान लो कोई गलत रास्ते पर चल कर पैसे कमा रहा है तो जाहिर सी बात है उसके पास सभी सुख ,वैभव ऐशो आराम मौजूद होंगे क्योकि उसने अपना कर्म चुना है उसे इसी रास्ते पर चल कर जीवन यापन करना है, फिर अपने कर्मानुसार वो सब कुछ प्राप्त कर रहा है मगर यदि आप ऐसा सोचते है कि ईश्वर की कृपा से वो गलत व्यक्ति धन धान्य से संपन्न है तो आप गलत है क्योकि ईश्वर कभी किसी अधर्मी,कुकर्मी पर अपनी कृपा नहीं बरसाते।
3. क्या मिला अच्छा बन कर ऐसे विचार करने वाले ध्यान दे।
आज यदि आप ये सोचते है कि क्या मिला अच्छा सोच कर, क्या हासिल हुआ अच्छे कर्म का चुनाव कर, क्या प्राप्त हुआ ईश्वर की भक्ति कर ? तो ये आपकी अज्ञानता है जिसे आप चाह कर भी झुठला नहीं सकते। आपने जो धन सुख और वैभव कमाया है वो भले आपके समक्ष दृश्यमान नहीं मगर ईश्वर को बखूबी पता है कि आपने क्या प्राप्त किया है ? आज यदि आप कोई प्रार्थना करते है और आपकी प्रार्थना जल्दी रंग नहीं लाती तो इसका मतलब ये हुआ कि कहीं ना कहीं आपसे कोई त्रुटि या भूल अवश्य हुई है जान कर या अनजाने में यदि आपसे कुछ भी अनिष्ट होता है तो उसका फल अवश्य भुगतना पड़ता है कोई भी मनुष्य ईश्वर के लिए ना तो अमीर होता है और ना ही गरीब क्योकि आप सब एक ही परमात्मा की संतान है।
हमेशा याद रखे यदि गलत मंशा से कोई भी कार्य या कोई प्रार्थना किया जाए तो वो कभी बेहतर और सुखद परिणाम नहीं दे सकती। प्रार्थना उसकी कबूल होती है जिसे ना कुछ पाने की लालशा होती है और ना कुछ खोने का भय क्योकि उसे पता है ईश्वर कभी किसी अच्छे इंसान के साथ अन्याय नहीं होने देते,उसका यही विश्वास ईश्वर को उसके नजदीक ले आता है ऐसे तो एक भक्त अपने भगवान की प्रतीक्षा करता है मगर जहां पर भक्ति और विश्वास की डोर मजबूत होती है वहां भगवान अपने भक्त के पास खुद खींचे चले आते है।
प्रार्थनाएं तो एक माध्यम है असली प्रार्थना आपकी भक्ति है, फिर आपके दिल में छिपी ख्वाइशें तो खुद ही ईश्वर तक पहुंच जाती है जिन्हें बताने की जरूरत नहीं ईश्वर से मांगने की जरूरत नहीं यदि आपकी मंशा सही और नेक है।
4. किन्हें प्रार्थनाओं का उत्तर नहीं मिलता ?
एक बात हमेशा याद रखे केवल ईश्वर को खुश रखने से उनकी पूजा व्रत करने से ईश्वर आपकी हर प्रार्थना कबूल नहीं करते जब तक आप अपने माता पिता बड़े बुजुर्गो का सम्मान नहीं करते तब तक ईश्वर आपके किसी प्रार्थना का उत्तर नहीं देते।
किसी का दिल दुखा कर तीर्थ या मंदिर जाने से कोई लाभ नहीं होता क्योकि सारे तीर्थ धाम और ईश्वर का दरबार हमारे भीतर ही मौजूद है यदि हमारी सोच, हमारे कर्म अच्छे और नेक है। पति पत्नी के रिश्ते को छलना उसे धोखा देना ये भी एक पाप है फिर आप किस प्रार्थना के इंतेजार में आँखे बिछाए खड़े हो ? अपनी जिम्मेदारियों को तो बखूबी निभाओं फिर देखो कैसे तुम्हारी प्रार्थना कबूल नहीं होती। बेशक प्रार्थना कबूल होगी जब इंसान के दिल में इंसानियत होगी।
ReplyDeleteVery Inspirational article by you..👍
Thank you
Delete