![]() |
क्या कहती हैं ये जिंदगी ?🌻 |
* ये जिंदगी सुख और दुःख की परीक्षाओं से भरी एक अनसुलझी पहेली हैं, जिसने इन परीक्षाओं को पार किया ये उसके जीवन में लाती हर दिन खुशहाली हैं।।
* मौका मिलता ना दोबारा हैं यही हकीकत, तुम समझो जिंदगी का क्या हैं इशारा, आज के काम को कल पे छोड़ने वालो, कल किसने देखा कल हो ना दोबारा।।
* क्यों उम्मीद हैं तुम्हे दुसरो से जब ये जिंदगी तुम्हारी हैं ? फैसले से किसी के कहां जिंदगी ये चलती हैं, बढ़ाओ अब कदम ये तुम्हारे फैसले की घड़ी हैं, मंज़िल तुम्हारी अब तुम्हारे नजदीक खड़ी हैं।।
* आए हो तुम अकेले,जाओगे तुम अकेले, फिर क्यों तुम्हारी आँखे दुसरो से रहमत की भीख मांगे ? ये बात याद रखना इसे ना तुम भुलाना, की जग का खेल हैं निराला इसे कौन हैं समझने वाला ? चलता हैं जो अकेला, हैं उसके जिंदगी में खुशियों का मेला।
* जिंदगी इसी का नाम है कहीं धूप कहीं छांव है, जो बीत गया उसे बिसार दो, अपने आज को संवार दो, किसने रोका हैं मुस्कुराने से, अपनी मुस्कान से जिंदगी में खुशियां बिखेर दो।।
* हर असंभव को संभव बनाना हैं तुम्हारे हाथ में, ये ना सोचो कौन हैं तुम्हारे साथ में, यदि हैं विश्वास तुम्हे स्वयं पे, फिर हर मुश्किल होगी आसान ये लिख लो तुम अपने जहन में।।
* जिंदगी को ऐसे जियो जैसे ये जिंदगी आखरी हो, हर गम को तुम भुला दो जैसे हर गम से तुम जुदा हो,क्यों ना आएगी खुशियां तुम्हारे जीवन में ? जब तुममे ये हौसला हो।
* जीवन में जो दुःख आए, तो विचलित तुम ना होना, कौन हैं तुम्हारे अपने और कौन हैं बेगाने ? इस बात को दुनिया में कोई ना जाने, इसलिए ये जिंदगी दुःख को हैं लाती,अपनों और बेगानो को पहचानने का हुनर तुझे समझाती, इसलिए ही जिंदगी सबको हैं आज़माती, जिंदगी जीने का सही मतलब तुम्हे हैं ये सिखाती।।
* जिंदगी यही कहती हैं मुझे खेल ना समझना, मिली जो तुम्हे जिंदगी हैं उसकी कद्र करना,सही फैसलों से जिंदगी में आगे बढ़ना, जो ना हो पसंद उसे नजरअंदाज करना,मगर किसी के लिए तुम अपनी जिंदगी बर्बाद ना करना।।
* ये जो जिंदगी हैं तुम्हारी, ये हैं ईश्वर की देन, इसे हँस के कुबूल करना, होगी खुदा की रहमत तुमपे दिन-रैन।।
* बेशक आज़माती हैं जिंदगी,मगर ये भी तो सच हैं तुम्हे कामयाबी की सीढ़ियों तक ले कर जाती हैं ये जिंदगी।।