पवित्र दाम्पत्य रिश्ते के टूटने की वजह ?

World Of Winner
0


(toc) #title=(Table Of Content)



 पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा अटूट और पवित्र रिश्ता हैं जो एक दूसरे के प्यार और विश्वास पर टिका होता हैं। यदि जिस रिश्ते में विश्वास नहीं वो रिश्ता एकमात्र दिखावे का रिश्ता कहलाता हैं। क्या होगा जब ये पवित्र अटूट रिश्ता किसी तीसरे के वजह से टूट जाए ? 


1. जीवनसाथी से धोखा करने वाले एक बात पर अवश्य ध्यान दे। 


जब पति-पत्नी में से कोई भी एक दूसरे को धोखा देते हैं तो उनके प्यार की शक्ति कमजोर होने लगती हैं और ऐसे में किसी तीसरे इंसान के वजह से दोनों एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। क्या किसी ने ये विचार किया हैं कि जिस अटूट पवित्र रिश्ते को दोनों ने अग्नि के सामने साक्षी मान कर जोड़ा था और एक दूसरे को उम्र भर साथ निभाने का वचन दिया था क्या वो सब एक फरेब और झूठ पर आधारित था ? सदैव याद रखे जो रिश्ता एक बार किसी तीसरे इंसान के वजह से टूट जाए फिर आपका पूरा जीवन बर्बाद होने लगता हैं। क्या आपने यह विचार किया जो तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच आया और आपके अटूट रिश्ते को पल भर में तोड़ डाला क्या वो किसी दिन आपको भी धोखा नहीं दे सकता ? क्योकि एक अच्छा इंसान जिसमे इंसानियत मौजूद होगी वो बखूबी पति पत्नी के अटूट रिश्ते के बीच कभी नहीं आ सकता। 


2. दाम्पत्य रिश्ते को तोड़ने वाले कैसी सजा पाते है ?


जो पति-पत्नी के रिश्ते में दरार उत्पन्न करते हैं वो इंसान ना ही आपके विश्वास का पात्र बन सकता ना ही प्यार का और सम्मान का। कितना अच्छा लगता हैं जब ईश्वर दो अनजान लोगो को एक दूसरे से मिलाते हैं और वो दो अजनबी पवित्र विवाह के रिश्ते में एक दूसरे से हर जन्मो के लिए बंध जाते हैं। साथ जीने मरने की कसमे खाते हैं, कभी एक दूसरे को धोखा ना देने का वचन देते हैं, हर दुःख और मुसीबत में एक दूसरे का साथ निभाने का वचन देते हैं, कभी एक दूसरे से विलग ना होने का वचन देते हैं, मगर विवाह के कुछ दिनों बाद अपने वचनो को भूल कर किसी पराए इंसान के लिए अपने ही पति या अपनी ही पत्नी को धोखा दे देते हैं और किसी अन्य के साथ रिश्ता जोड़ लेते हैं। 


यह एक अपराध ही नहीं एक पाप भी हैं जो पति-पत्नी एक दूसरे को धोखा देते हैं। जब पति-पत्नी अपने दाम्पत्य जीवन में अपना कदम रखते हैं तो ना जाने दोनों ने कितने ख्वाब देखे होंगे की उनके दाम्पत्य जीवन में हमेशा प्यार और वफादारी बरकरार रहेगी और उनके घर में भी बच्चो की किलकारियां गूंजेगी। मगर अचानक जब दोनों में से कोई एक उस हसीन सपने को तोड़ता हैं तो उस व्यक्ति के दिल पर क्या गुजरता होगा जिसने अनगिनत ख्वाब अपने दिल में संजोए रखे थे। पति-पत्नी एक दूसरे के पूरक होने के साथ एक दूसरे के हमराज़-हमसफर भी माने जाते हैं।


3. दाम्पत्य रिश्ते की गरिमा को ना भूले। 


सदैव याद रखे यदि पति-पत्नी दोनों एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लेते हैं तो समाज में उन दोनों के साथ-साथ दोनों परिवारों की भी बदनामी होती हैं। ऐसे लोग समाज में सर उठा कर नहीं चल सकते ना ही किसी को कोई ज्ञान और उपदेश दे सकते हैं। क्योकि ज्ञान और उपदेश सही और गलत का निर्णय वही कर सकता हैं जिसमे सही और गलत को परखने की शक्ति और समझ हो। जो पति-पत्नी एक दूसरे को धोखा देते हैं उनके मित्र और रिश्तेदार भले ही उनके सामने कुछ ना कहे मगर पीठ पीछे उनकी बुराइयाँ अवश्य करते हैं और ऐसे लोगो को कभी सम्मान नहीं मिलता। ईश्वर भी ऐसे लोगो को कुपित हो कर अनेको दुःख भोगने का अभिशाप दे देते हैं।  


सदैव इस बात को याद रखे जो सुख और ख़ुशी एक सच्चा प्यार करने वाला जीवनसाथी दे सकता हैं वो सुख संसार में किसी स्थान पर प्राप्त नहीं हो सकता। क्योकि पैसा धन दौलत ऐशो आराम भरा जीवन बस एक मानवी मोहमाया हैं सच्चा सुख इस दुनिया में बस सच्चा प्यार दे सकता हैं।


 इसलिए यदि कोई भी गीले शिकवे हैं उसे आपसी विचारो से दूर करने का प्रयास करे और अपने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को किसी अन्य के वजह से टूटने के बचा ले वरना बहुत देर हो जाएगी क्योकि अपनी गलती और भूल मान लेने से कोई छोटा नहीं हो जाता बल्कि ईश्वर भी गलती मानने  वालो को एक मौका अवश्य देते हैं ताकि वो व्यक्ति अपनी भूल को सुधार सके। 


किसी तीसरे को ना ही अपने जीवन में शामिल करे ना ही अपने दाम्पत्य पवित्र रिश्ते में दखल करने दे। पति-पत्नी एक दूसरे का सम्मान करना सीखे। आप सदा युवा नहीं रहेंगे कभी सोचा हैं यदि आपने अपनी पत्नी को धोखा दिया किसी अन्य को अपना लिया तो आपके बुढ़ापे में आपका सच्चा साथी कौन बनेगा ?क्योकि पति-पत्नी से बढ़कर कोई विश्वास भरा रिश्ता नहीं होता एकमात्र पति पत्नी ही एक दूसरे के सारथी और एक दूसरे के हमकदम होते हैं जो युवा से वृद्धावस्था तक साथ निभाते हैं। 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accepted !)

Our Website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!