(toc) #title=(Table Of Content)
1. कौन सी आत्माएं मुक्ति नहीं पाती ?
कुछ आत्माओं की इच्छाएं अधूरी रह जाती है,क्योकि कुछ लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है, किसी दुर्घटना, बीमारी या आत्महत्या के कारण जो अपनी जान गवा देते है उनकी आत्मा जल्दी मुक्ति नहीं पाती इस कारण वो इधर-उधर भटकते रहते है, और किसी ना किसी इंसान को ऐसी आत्माएं परेशान करती है, क्योकि उन्हें ऐसा लगता है जब उन्हें असमय मृत्यु होने कारण अपने घर और परिवार से दूर जाना पड़ा तो वो बाकि इंसानों को भी जीवित नहीं देखना चाहते, उनकी यही गलती उनकी मुक्ति में बाधक बनने का कार्य करती है।
2. प्रेतशिला पहाड़ी का रहस्य।
गया जो समस्त जगत का मोक्ष धाम कहलाता है, वही पवित्र गया नगरी प्रेतशिला पहाड़ी के कारण भी काफी प्रसिद्ध है जहां पर प्रेतों को बंदी बनाया जाता है, जहां प्रेत निवास करते है जहां स्थान पा कर प्रेत किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते वो स्थान प्रेतशिला पहाड़ के नाम से प्रसिद्ध है। 667 सीढ़ियों से चढ़ कर आप प्रेतशिला पहाड़ी के दर्शन प्राप्त करते है, जहाँ भगवान विष्णु का चरणकमल मौजूद है, देवी दुर्गा, महाकाली का भव्य मंदिर भी प्रेतशिला पहाड़ी पर मौजूद है। हरी भरी वादियों के बीच उपस्थित प्रेतशिला पहाड़ी काफी भव्य दृश्यमान होती है।रामशिला पहाड़ी से लगभग 10 किमी दूर प्रेतशिला पहाड़ी है और ठीक नीचे ब्रह्म कुंड है जहाँ लोग पिंडदान (पूर्वजों की शांति के लिए उन्हें दिया जाने वाला तर्पण) करने से पहले डुबकी लगाते हैं। मुख्य आकर्षण भगवान यम, मृत्यु के देवता को समर्पित एक मंदिर है, जो पहाड़ी की चोटी पर स्थित है।
3. क्या है रामकुंड का इतिहास ?
इंदौर की महारानी अहिल्या बाई ने 1787 में मंदिर का निर्माण कराया था, जो अपनी वास्तुकला और मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर के करीब ही रामकुंड है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह वह स्थान है जहाँ भगवान राम ने एक बार स्नान किया था। भक्तों का मानना है कि इस कुंड में डुबकी लगाने से उनके पाप धुल जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण उन्होंने एक आत्मा को शांत करने के लिए किया था जो कभी इस स्थान पर रहती थी।
जो आत्माएं किसी को परेशान करती है, उन आत्माओं को कैद कर प्रेतशिला लाया जाता है जहां पूजा पाठ से बिगड़ी से बिगड़ी बुरी आत्माएं भी शांत हो जाती है, इसी खासियत के कारण प्रेतशिला काफी लोकप्रिय स्थान बन गया। कुछ तो रहस्य और अद्भुत कहानी अवश्य है इस स्थान की जो प्रेतों का निवास हो कर भी कभी आपको भयभीत नहीं होने देता।
ReplyDeleteYou gave me very good information, this is the first time I got to know about this place, thank you very much.👍
Thanks a lot
Delete