कल्कि कहाँ है ?

World Of Winner
2


(toc) #title=(Table Of Content)



कोई कहता है कल्कि का जन्म उत्तर प्रदेश भारत के सम्भल जिले में हुआ है, कल्कि सम्भल जिले में निवास करते है, कोई कहता है कल्कि राजधानी दिल्ली में मौजूद है। मगर ज्यादातर लोगो का कहना है कि सम्भल शहर से कल्कि का एक खास नाता है और ये उनका जन्म स्थान है। चलो मान लेते है सम्भल से कल्कि का एक जुड़ाव है ये सम्भल शहर काफी पुराना शहर है जिसका वर्णन कई शास्त्रों में वेद पुस्तकों में इसका वर्णन देखने को मिलता है ये सम्भल शहर सतयुग से मौजूद है।

 

कई अफवाह फैलाए जा रहे है जिससे आप में से कई लोग वहेम में जीने लगे है कल्कि आ चुके है, कोई सोचता है कि कल्कि का जन्म अभी हुआ ही नहीं क्योकि कलयुग के अंत का समय अभी आया नहीं अभी तो कलयुग काफी लंबे समय तक रहेगा।ये बात मायने नहीं रखती कि कल्कि कब आएंगे या कल्कि आ चुके है, कल्कि कभी भी आए, चाहे इस वक़्त कल्कि कहीं भी मौजूद हो, बात ये मायने रखती है कि आप सबने कलयुग के अंत से पूर्व और कल्कि के साक्षात्कार होने से पूर्व कैसे कर्म किए है ?

क्योंकि बारिश और तूफान बता कर नहीं आते खुद बखुद आ जाते है हाँ मगर कुछ संकेत वो आने से पूर्व अवश्य देते है जिन्हे कुछ लोग नजरअंदाज कर जाते है अब ये आप मनुष्यों पर निर्भर करता है कि आप अपना बचाव कैसे करेंगे ?


जितनी दिलचस्पी से आप भगवान कल्कि के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे है आप शायद ये नहीं जानते कि उनका आगमन एक तबाही और बवंडर को ले कर आएगा इसलिए आप कल्कि के आने की चिंता छोड़ दे कल्कि कहाँ है इसका चिंतन छोड़ दे आप अपने कर्मो पर चिंतन करें यदि आपने कोई गलत कार्य किया है तो समय रहते उसे सुधार ले क्योकि कल्कि को जब आना होगा आ जाएंगे। 


1. कहाँ मौजूद है कल्कि ?


आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कल्कि कोई इंसान नहीं जो अपनी जानकारी सबसे उजागर करेंगे कल्कि स्वयं भगवान है जो हर युग में धरती पर पाप और अधर्म की वृद्धि होने पर अवतार धारण कर पृथ्वी पर अवतरित होते है भले ही वो मानव रूप में अवतार धारण करें मगर वो कभी अपनी दिव्यता का एहसास आपको होने नहीं देते है वो आपकी तरह ही एक साधारण मानव बन कर आपके बीच रह कर अपनी लीला कर के चले जाएंगे मगर इस बात की खबर आपको वो कभी होने नहीं देंगे।


 कल्कि अदृश्य रूप से हर जगह मौजूद है मगर ये उनकी निराकार शक्ति स्वरुप है साकार रूप से वो कहाँ है इस बात की खबर अब तक किसी को ना है और ना कभी हो सकती है जब तक उनके लीला का अंत समय नहीं आता तब तक आप चाह कर भी कल्कि का पता नहीं ढूंढ़ पाएंगे इसलिए किसी वहेम और अंधविश्वास में ना रहे। 


2. ऐसी मानसिकता आपको ईश्वर से दूर कर देती है। 



आप ये हमेशा स्मरण रखे कि चाहे कल्कि कहीं भी रहे मगर उनकी नजरे आप सभी मनुष्यों पर है भले ही आप उन्हें नहीं देख सकते मगर वो कहीं भी रह कर आपको देख रहे है। आप मनुष्य ईश्वर को खुश करने के लिए ना जाने कितने अनगिनत चढ़ावा चढ़ाते हो, 56 प्रकार के भोग लगाते हो ताकि ईश्वर प्रसन्न हो जाए मगर आप मनुष्यों के समक्ष यदि ईश्वर भी फकीर बन कर सामने आ जाए तो आप उन्हें भी अपमानित कर बाहर निकाल देंगे क्योकि इस संसार में यही तो हो रहा है एक साधारण इंसान की कद्र नहीं जिसके पास अधिक धन है वही इंसान सबकी नजरों में बड़ा है सम्मान पाने योग्य है मगर एक निर्धन का कोई महत्व नहीं आपकी यही सोच कलयुग के अंत समय में आपके लिए विनाशकारी साबित होने वाली है। 


आप सबको बड़ी शीघ्रता से प्रतीक्षा है कल्कि के आगमन का मगर आप अपने द्वारा किए  गए प्रत्येक कर्मो का हिसाब देने के लिए  खुद को तैयार कर ले। 


जय शिवशक्ति जय श्री कल्कि 🙏




Post a Comment

2Comments


  1. You are absolutely right, you did not try to mislead like other people, which I liked very much, thank you from my heart. Your article is not an ordinary article. Very lovely article.,👍

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accepted !)

Our Website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!