शक्ति विश्वास की।

World Of Winner
0


(toc) #title=(Table Of Content)


1. विश्वास की शक्ति। 


 विश्वास पर ही ये संसार टिका है,विश्वास पर ही ईश्वर से भक्त का रिश्ता टिका है,यदि विश्वास ना होता तो कोई भी रिश्ता कायम ना होता। मनुष्यों पर बहुत विश्वास किया था ईश्वर ने तभी तुम्हे मनुष्य रूप में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, तुम्हारा भी कुछ फर्ज बनता है कि तुम अपने अंदर की मानवता को ना भूलो तथा ईश्वर के विश्वास को कायम रखो।


इस दुनिया में अनेकों मनुष्य है, सभी मनुष्य एक दूसरे से भिन्न है, क्योकि सबकी सोच एक समान नहीं, सबकी विचारधारा एक दूसरे से भिन्न है, सबकी आदते एक दूसरे से भिन्न है, यही वजह है कि कुछ लोगो को एक दूसरे की बात पसंद नहीं आती, किसी को किसी की आदते पसंद नहीं आती। ये तो है संसार के सभी मनुष्यों के ख्यालात की बात अब जो सबसे अहम है वो है मनुष्यों की सबसे बड़ी कमजोरी और उनकी सबसे बड़ी त्रुटि की, जिस कारण आज संसार में अधिकांश लोग दुखी है। उनके दुख का कारण है उनके विश्वास की कमी, कुछ मनुष्य तो खुद पर ही विश्वास नहीं कर पाते तो वो दूसरे पर क्या विश्वास करेंगे ? 


विश्वास की ताकत का अंदाजा यदि सबको होता तो आज कोई ऐसा नहीं कहता कि ये मेरे बस की बात नहीं, ये मंजिल मेरे लिए आसान नहीं, ये मुझसे नहीं हो सकता, क्या मैं सफल हो पाऊंगा ?


2. विश्वास का महत्व। 


तो आज इसी कारण संसार को इस सीख को आज से अपना लेना चाहिए कि '' विश्वास यदि खुद पर हो तो हर मुश्किल आसान बन जाती है, विश्वास यदि किसी में समा जाए तो उसके लिए असंभव भी संभव बन जाता है, क्योकि इस विश्वास में इतनी ताकत है जो ईश्वर को भी अपने भक्त के करीब ले आता है। ''


जहां पर विश्वास नहीं वहां किसी भी रिश्ते का कोई वजूद नहीं, कोई भी रिश्ता विश्वास के दम पर ही टिका होता है, हर रिश्ते में विश्वास का होना बेहद जरूरी है। चाहे बात शिक्षा की हो या करियर की हर छात्र को सच्ची लगन और विश्वास के साथ ही अपनी शिक्षा और करियर में सफलता हासिल होती है। जिन छात्रों को खुद पर अपने हुनर पर विश्वास नहीं होता, जिन्हे एक ही शंका सताती है, कि कहीं मैं असफल ना हो जाऊ तो उनका अविश्वास ही उनके पराजय और असफलता का कारण बनता है। 


ऐसे छात्रों को मैं यही कहूंगी कि कोई भी परीक्षा तुमसे बड़ा नहीं, कोई भी परीक्षा इतना कठिन नहीं कि तुम्हे असफल कर दे, यदि कुछ कठिन है तो वो है तुम्हारे विश्वास की कमी, तुम्हारा यही अविश्वास तुम्हारे पराजय और असफलता का कारण बनता है, जिस दिन तुम्हे खुद पर तथा अपनी मेहनत पर विश्वास हो जाएगा उसी दिन से तुम्हारे जीवन से असंभव नाम का शब्द दूर हो जाएगा, क्योकि तुम्हारे विश्वास से हर असंभव भी संभव बन जाएगा और तुम्हे विश्वास की ताकत का अंदाजा हो जाएगा।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accepted !)

Our Website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!