झलक एक सच्चे प्यार की।

World Of Winner
0

 

 झलक एक सच्चे प्यार की।💖 


* बहुत खुशनसीब होती हैं वो माँ,जिसकी कोख में ऐसी संतान पलती हैं,बदलते ज़माने के साथ भी जिसकी संस्कार नहीं बदलते हैं और ऐसी ही संतान समाज के लिए एक प्रेरणा बनती हैं।। 


* जिनके आने से जिंदगी को मकाम मिल गया, कितनी अनमोल हैं ये जिंदगी उन्हें पाकर मुझे इस बात का एहसास हो गया।।


* वैसे तो इंसान में होती हैं कई खामियां, हैरान हूँ इस बात से हुई ईश्वर की मुझपे ये कैसी मेहरबानियाँ, जो मिली ना मुझे तुम्हारे अंदर एक भी खामियां।।


* आपसे ही मेरा वजूद हैं, आपसे ही मेरी दुनिया, ये जो चल रही हैं मेरी सांसे वो इस बात का प्रमाण हैं आपसे ही जुड़ी मेरी हर एक सांस हैं, आपके बिना ये जिंदगी वीरान हैं।।


* यूंही नहीं दी हैं आपने मेरे दिल पे दस्तक,आपकी शक्शियत में हैं खुदा की इनायत,जो ख्वाब था मेरा वो बन गया हक़ीकत ईश्वर की मूरत सी हैं आपकी सीरत।।


* अक्सर तन्हाई में जब खुद से बाते करती थी, अपनी कल्पनाओं से जो मैं अपनी डायरी में लिखा करती थी, वो हर एक शब्द कभी सच होंगे मैंने ये सोचा ना था, आप बन कर यूँ इनायत मेरी जिंदगी में शामिल होंगे, ऐसा मैंने कभी सोचा ही नहीं था।।


* जो करते नहीं प्यार पे विश्वास, वो भी एक दिन विश्वास करने लगेंगे,आपसे प्रेरणा पा कर एक दिन सभी सही राह पर चलने लगेंगे।।


* जो दो नहीं एक हैं, जिनके रूप अनेक हैं, शिव और शक्ति सच्चे प्रेम का प्रतिक हैं उनकी ही छत्रछाया हैं जो इस कलयुग में भी हम दोनों एक हैं।।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accepted !)

Our Website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!