हमारे देश के असली हीरो।

World Of Winner
0


(toc) #title=(Table Of Content)



 चाहे शीत हो बरसात हो या गर्मी जिन्हे नहीं मिलता थोड़ा भी आराम, क्योकि देश की रक्षा करना है उनका काम। 


अपनों से दूर रह कर, अपनी नींद और चैन गवा कर जो दिन रात करते है देश की रखवाली नहीं गुजरती कभी उनकी अपनों के साथ कोई त्यौहार और दिवाली। 


आज आप सब फिल्मों में किरदार निभाने वाले लोगों को देख उन्हें अपना हीरो मान लेते है, उनकी पोस्टर अपने कमरे में लगा देते है, क्योकि वो आपका मनोरंजन कर रहे है, उनकी लोकप्रियता को देख आप उनके फैन बन जाते है, मगर आपने कभी इस बात पर गौर किया है ?


आप सभी देश में बड़े सुकून से अपनों के साथ हर त्यौहार मना रहे है और वहां देश की सेना दिन रात आपकी सुरक्षा के लिए अपनों से दूर रह कर, हर त्यौहार को भुला कर अपना कर्तव्य निभा रहे है। 


 1. हमारे देश के असली हीरो। 


फिल्मो में परदे के पीछे जो किरदार निभाया जाता है वो काल्पनिक है सत्य नहीं जो मारपीट,दंगे उस फिल्मजगत में दिखाया जाता है, वो भी असली नहीं, मगर जो देश की सेना आपकी सुरक्षा के लिए दुश्मनों से आतंकियों से लड़ रहे है, अपनी जान को जोखिम में डाल कर देश की रक्षा कर रहे है वो सत्य है, फिर आप किसे अपना असली हीरो मानेगे ?


दुनिया में है कोई ऐसा जो आराम नहीं करना चाहेगा ? जो अपनों के साथ हर त्यौहार नहीं मनाना चाहेगा ? किसे अपनी जिंदगी प्यारी नहीं ? कौन चाहता है  भूखा प्यासा रह कर,अपनी नींद और सुकून गवाना,मगर हमारे देश की सेना ने इतना बड़ा बलिदान दिया वो भी हम सबके लिए ताकि हम चैन  से सो सके, ताकि हम अपने घरो में सुरक्षित रह सके,ताकि हम अपने परिवार के साथ हर त्यौहार मना सके। 


आप सभी अपनों के साथ रह कर भी अपनों से दूर रहते है, जरा उनसे पूछो जो आपकी सुरक्षा के लिए अपनों से दूर रहते है, अपनों की एक झलक के लिए तरसते है। 


तुम अपने स्वार्थ के लिए अपनों से दगा करते हो, देश की सेना निस्वार्थ भाव से तुम सभी देशवासियो की सुरक्षा करती है। 


चाहे देश के प्रधानमंत्री हो,राष्ट्रपति हो या मुख्यमंत्री सबको अपने पद के अनुसार सम्मान दिया जाता है,मगर कभी किसी ने ये क्यों नहीं सोचा कि किसी को यदि सम्मान देना है तो उसके कर्मो के अनुसार दिया जाए बड़े पद के हिसाब से तो सबको सम्मान प्राप्त होता है। 


2. कौन है सबसे बड़ा सम्मान का अधिकारी ?


यदि देश के सेना ना होते तो आज देश का क्या हाल होता ? चाहे प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति सबको अपनी सुरक्षा के लिए सेना की आवश्यकता होती है, ताकि सेना और सुरक्षाबल उनकी सुरक्षा कर सके,उनकी जान को खतरा ना हो। तो हमे किसके समक्ष नतमस्तक होना चाहिए ? कौन है सबसे बड़ा सम्मान का अधिकारी ?हमारे देश की सेना सम्मान पाने के हकदार है, यदि वो अपने कर्तव्यों का पालन ना कर रहे होते, तो आज हम देश में खुशी और जश्न नहीं मना रहे होते।यदि कोई असली हीरो है तो वो है देश के वीर जवान। 


अपने घरो में रह कर तुम अपनों के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे, और वहां देश की सेना अपने घर से दूर रह कर दुश्मन के षड्यंत्र का जवाब दे रहे। 


अपने दर्द को,अपने गम को भुला कर पूरी जिंदगी देश के नाम कर देते है, अपने दर्द को जो कभी किसी से बयान नहीं करते है,अपनों के सामने जो हौसलाशाही दिखाते है  ताकि उनके अपनों के चेहरे पर कोई उदासी ना आए, देश की सेना को शत शत नमन जो देश के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर जाते है। 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)