किसी की बेबसी का फायदा ना उठाएं।

World Of Winner
0





(toc) #title=(Table Of Content)


 ये संसार का,प्रकृति का,तथा ईश्वर का नियम है जिसे कोई बदल नहीं सकता, ना ही उसके खिलाफ जाने का दुस्साहस कर सकता है।तुम मानव यदि बदल सकते हो तो अपने घर के नियम,अपने रोजगार के नियम,अपने कानून के नियम मगर ईश्वर के बनाए नियम को बदलने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ।समय अभी तुम्हारा है तो समय का फायदा उठा लो,मगर जब समय आएगा तुम्हारे कर्मो के हिसाब का तब तुम्हारा समय भी तुम्हारे विपरीत खड़ा मिलेगा। 


यदि देखा जाए तो इस संसार में कुछ नहीं,मगर फिर भी लोग अपने फायदे के लिए किसी बेबस लाचार व्यक्ति का इस्तेमाल कर उसे कष्ट पहुंचाने से पीछे नहीं हटते। 


1. इंसान की कौन सी भूल उसके विनाश का कारण बनती है ?


ये जो तुम बड़े आलिशान बंगले में रह रहे हो,महंगी गाड़ियों से घूम रहे हो इसे तुम सब कुछ मान कर यदि खुद को महान और खुशनसीब समझते हो तो ये तुम्हारी सबसे बड़ी भूल और मूर्खता है। यदि तुम किसी गरीब,मासूम लाचार व्यक्ति की बेबसी का फायदा उठाने का प्रयास करते हो,या उसका मजाक बनाने का प्रयास करते हो, तो एक दिन तुम्हारी यही भूल तुम्हारे विनाश का कारण बनेगी।


 क्योकि समय का चक्र कभी एक स्थान पर  स्थाई नहीं रहता,निरंतर गतिमान रहता है,और समय का चक्र कब,किसकी ओर घूम जाए कोई नहीं जानता आज जिसकी बेबसी का तुम फायदा उठा रहे हो कौन जाने कल वही इंसान भिखारी से करोड़पति बन जाए और तुम करोड़पति  से एक भिखारी बन जाओ,तब तुम्हे कैसा महसूस होगा ये तुमने सोचा है ?


दुआ और बद्दुआ में बहुत ताकत होती है,यदि तुमने किसी को कष्ट पहुंचाने का प्रयास किया है,तो उस व्यक्ति के आँशु,उसकी पीड़ा तुम्हारे विनाश का कारण बनेगी। 


सदैव याद रखना जो दुसरो के कष्ट को बढ़ाने का प्रयास करता है,या किसी गरीब बेबस व्यक्ति का मजाक बनाने का प्रयास करता है,फिर ईश्वर के प्रकोप से उस व्यक्ति को कोई बचा नहीं सकता,ना ही प्रकृति के कोप से कोई उसकी रक्षा कर सकता है। 


2. कौन है वो जिसे आप दौलत से भी नहीं खरीद सकते ?


तुम क्या सोचते हो अपने बेशुमार दौलत और पैसो से तुम पूरी दुनिया को खरीद लोगे ? तुम अपनी दौलत और अपने पैसो से कुछ भी खरीद लो मगर तुम ईश्वर को कदापि नहीं खरीद सकते,अपनी भूलवश तुमने जो अज्ञानता दिखाई है अब उसके परिणाम की तैयारी भी कर लेना यदि आकारण तुमने किसी मासूम की बेबसी का फायदा उठाने का प्रयास किया स्वयं को भगवान समझने का पाप किया। 


यदि तुम्हे कुछ बनना है,तो किसी की खुशियों की वजह बनो, यदि तुम्हे कुछ करना है तो किसी के दर्द का मरहम बनने का प्रयास करो। 


3. क्या होता है किसी की बेबसी का फायदा उठाने का अंजाम ?


यदि तुम किसी गरीब लाचार की बेबसी का फायदा उठाने का प्रयास करोगे। यदि तुम किसी के दर्द की वजह बनने का प्रयास करोगे तो एक दिन नियति और प्रकृति के कोप का भाजन अवश्य बनोगे।  जैसे मनुष्य अपना काम करते है,अपना जीवन यापन करते है,ईश्वर भी अपना कार्य कर रहे है सबके कर्मो का लेखा जोखा अब उजागर करने की तैयारी कर रहे है, क्योकि ये संसार तुम मनुष्यो का नहीं जो तुम अपनी मनमानी करोगे,अन्याय करोगे, ये संसार उस प्रकृति का है ईश्वर का है,जो एक दिन न्याय अवश्य करेंगे। 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)