विवाह एक प्रश्न चिन्ह क्यों बन रहा ? (Why is marriage becoming a question mark?)

World Of Winner
0

 



आज हर इंसान का एक ही सवाल है क्या ये विवाह एक भ्रमजाल है ?


कसूर एक इंसान करता है मगर भुगतान संसार को करना पड़ता है। आज इस दुनिया में विवाह के नाम से हमारे युवा पीढ़ी डरने लगे है उन्हें विवाह जैसी पवित्र बंधन पर अब विश्वास नहीं रहा क्योकि आए दिन इतनी अशोभनीय, असहनीय घटनाएं घट रही जिससे युवाओं का अब विवाह से भरोसा उठ गया है, सिर्फ युवाओं का ही नहीं बल्कि युवाओं के माता पिता भी अब अपनी संतान का विवाह कहीं भी तय करने से पहले चिंतित रहने लगे है, कहीं कोई सोनम और मुस्कान जैसी नालायक और भी लड़कियां तो नहीं ? क्योकि आज इस धरा पर कुछ नारियों ने सारी मर्यादा और सीमाओं को पार कर दिया है जो नारी कहलाने योग्य नहीं रही जिनमें ना कोई ममता है, और ना ही सदभावना फिर ऐसी लड़कियां विवाह जैसे पवित्र बंधन और जीवनसाथी के महत्व को क्या समझेगी ?


देवी महासती जो अपने पति महादेव के सम्मान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर गई, देवी सीता जो अपने पति प्रभु राम के लिए महल का सुख वैभव छोड़ कर वनवास को चली गई, देवी सावित्री जो अपने पति सत्यवान के लिए यमराज के पीछे-पीछे मृत्युलोक तक चल पड़ी और अपने पति के प्राण  पुनः ले आई। 


मगर आज इस कलयुग की नारी अपने पति के प्राण खुद ले रही है, एक ऐसा पाप कर रही है जिससे किसी जन्म उन्हें मुक्ति नहीं मिलेगी ना ही किसी का सच्चा प्यार और साथ मिलेगा सदैव ऐसी नारियाँ नर्क की अग्नि में जलती रहेगी। प्यार और रिश्ता कोई वस्त्र और व्यापार नहीं जिसे जब जी चाहा तुमने अपने फायदे और स्वार्थ के लिए बदल दिया। सबसे बड़ी गलती माता पिता की है जिन्होंने अपनी बेटियों को बचपन से अच्छे संस्कार नहीं दिए यदि समय रहते उन्हें अच्छे संस्कार मिलते तो आज सोनम और मुस्कान जैसी लड़कियां पैदा नहीं होती जो ना सिर्फ माता पिता के लिए बल्कि समाज और इस संसार के लिए एक धब्बा है, जिससे पूरी दुनिया में दहशत और गम का माहौल छाया है। 


बेटियों के माता पिता अवश्य ध्यान दे। (Parents of daughters must pay attention.)


यदि आपकी बेटी विवाह नहीं करना चाहती तो आप उन्हें जबरदस्ती विवाह के लिए राजी करने का प्रयास ना करें यदि आप ऐसा सोचते है कि आपकी बेटी आपके इच्छानुसार शादी नहीं करेगी तो समाज में आपकी निंदा होगी तो आप ये बात भी अवश्य सोचे यदि आपके जबरदस्ती रिश्ता तय करने से आपकी बेटी किसी के बेटे की जान ले ले और पूरी दुनिया को जब पता चलेगा तब क्या आपका मान सम्मान खराब नहीं होगा ? इसलिए बेहतर होगा आप किसी के बेटे के जीवन को दांव पर ना लगाएं। यदि सोनम रघुवंशी के माता पिता ने सोनम की शादी राजा से नहीं कराई होती तो आज वो मासूम बच्चा जिन्दा होता उसकी माँ अपनी संतान को नहीं खोती, आज राजा के माता पिता पर क्या गुजर रही है ये बस वही जानते है। 


देश के युवाओं को एक संदेश। (A message to the youth of the country.)


देश के सभी युवाओं से मैं यही कहना चाहूंगी आप कुछ फल खरीद कर लाते है उसमें एक या दो खराब निकल सकते है मगर सभी फल खराब नहीं होते मगर सभी फल उस टोकरी में एक साथ रखे है तो आपके मन में ये संशय उत्पन्न हो रहा, ठीक वैसे दुनिया में हर लड़की सोनम रघुवंशी या मुस्कान जैसी नहीं हो सकती क्योकि यदि सब बुरे होते तो ये दुनिया अब तक खत्म हो गई होती। 




बस जरूरत है तो सही इंसान को पहचानने की, कोई जल्दबाजी नहीं ये आपकी जिंदगी का सवाल है विवाह कोई खेल नहीं है, बहुत सोच समझ कर एक दूसरे को परख कर ही विवाह का फैसला ले,यदि आप सही है आपके इरादे नेक है तो आप कभी निराश नहीं होंगे, आप अपने बड़े बुजुर्गो से सलाह अवश्य ले उनके आशीर्वाद के बिना कोई भी रस्म पूरी नहीं हो सकती। बाकी सब भगवान पर छोड़ दे आपको अवश्य एक सच्चा और वफादार हमसफर मिलेगा जो आपको कभी निराश नहीं करेगा। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accepted !)

Our Website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!