एक सच्चे जीवन साथी की निशानी। (The Sign of a True Life Partner.)

World Of Winner
0

जीवनसाथी वो होता हैं जो आपके जीवन के हर सुख और दुःख में आपका साथ देता हैं। ये एक ऐसा बंधन हैं जो दो दिलों को एक कर देता हैं दो शरीर एक आत्मा ये हैं सच्चे जीवनसाथी की पहली पहचान।





 1. क्यों टूट रहे कलयुग में रिश्ते ? (Why are relationships breaking in Kaliyug?)


दो अजनबी जब विवाह उपरांत एक दूसरे से जुड़ते हैं तो उनका संबंध अजनबी नहीं रहता क्योकि विवाह एक ऐसा पवित्र बंधन हैं जिसे इस दुनिया में चाह कर भी कोई तोड़ नहीं सकता। ये जो आजकल संसार में घटित हो रहा विवाह जैसे पवित्र दाम्पत्य रिश्ते को लोग बदनाम कर रखे हैं एकमात्र अपने निजी स्वार्थ के लिए उसी का परिणाम हैं,जो दुनिया में अब हर रिश्ता अटूट नहीं रहा क्योकि उस रिश्ते की मर्यादा को यहां कलयुग के मनुष्यों ने भंग करने का पाप किया हैं।


मनुष्य का अच्छा बुरा कर्म ही उसे हर जन्म में उसके कर्मानुसार फल देता हैं आपके जीवन में यदि सच्चा प्यार नहीं या आपका दाम्पत्य रिश्ता अटूट नहीं आपके वैवाहिक जीवन में अनेको कलह-झगड़े जैसी समस्याए होती रहती हैं तो यकीनन आपसे किसी जन्म में कोई भूल अवश्य हुई हैं मगर उस भूल को आप यदि पुनः दोहराने की भूल कर रहे तो इससे आपका ही अहित होगा और आजीवन आप सच्चे प्यार के लिए तरसते रहेंगे।  


 2. एक सच्चे जीवन साथी की निशानी - (The Sign of a True Life Partner.)


दुनिया की भीड़ में भी जिसकी नजरे बस तुम्हे देखती हैं ये हैं सच्चे जीवनसाथी की पहचान। जो हर किसी को उस नजर से ना देखता हो जिस नजर से वो अपने हमसफ़र को देखता हैं जो जज़्बात वो अपने हमसफ़र के लिए महसूस करता हैं ये होती हैं सच्चे जीवनसाथी की खासियत।


अपनी खुशियों से ज्यादा जो आपकी खुशियों का ध्यान रखता हैं तो मान लेना तुम्हारे जीवन में सच्चे प्यार ने दस्तक दी हैं क्योकि अपनी खुशियों से ज्यादा किसी और की खुशियों का ध्यान रखना हर किसी के लिए संभव नहीं ये वही कर सकता हैं जो आपसे खुद से ज्यादा अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करता हैं।अपनी जिंदगी के हर फैसले लेने से पहले वो आपसे अवश्य बताएगा क्योकि अपना अतीत,वर्तमान और भविष्य एक सच्चा जीवनसाथी अपने हमसफ़र में ही पाएगा। 


आपके साथ उसकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह होगी जिसमे कोई राज या फरेब मौजूद नहीं होगा। जिसके दिल में बड़े-बुजुर्गो के लिए माता-पिता के लिए सम्मान होगा, जिसकी नजरो में अमीर-गरीब का कोई भेदभाव नहीं होगा एकमात्र वही शख्स अपने हर रिश्ते की गरिमा को बना कर रखेगा ऐसा शख्स कभी अपने हमसफ़र से धोखा नहीं कर सकता। जो लड़कियां ऐसा सोचती हैं की उनका पति अपने बुजुर्गो को सम्मान दे अथवा ना दे मगर अपनी पत्नी को प्यार और सम्मान दे रहा बहुत बड़ी बात हैं ये ऐसी लड़कियों की सबसे बड़ी भूल कहलाने योग्य हैं क्योकि जो लड़का दिल से अपने बड़े बुजुर्गो को अपने माता-पिता को प्यार और सम्मान नहीं देगा वो किसी अन्य रिश्ते को क्या प्यार और सम्मान दे सकता हैं ? यक़ीनन इसलिए आजकल पति-पत्नी एक दूसरे को प्यार और सम्मान देना भूल चुके हैं यही वजह हैं जो आजकल के युवा का विवाह सफल नहीं हो पाता उनका तलाक हो जाता हैं। जिसमे इंसानियत और मानवता का वास होता हैं वो इंसान हर रिश्ते को पूरी वफ़ादारी से निभाना जानता हैं। 


3. दाम्पत्य रिश्ते को मजबूत कर पाने में क्यों हो रहे आजकल के युवा असफल ? (Why are today's youth failing to strengthen their marital relationship?)


आजकल के युवा विवाह के बाद अपने रिश्ते को मजबूत कर पाने में इसलिए भी असफल हैं क्योकि उनमे अहंकार और स्वार्थ की भावनाएं समायी हुई हैं जो उन्हें सही और गलत को पहचानने नहीं दे रही इसलिए उनके रिश्ते टूट कर बिखर जाते हैं। मगर एक बात हमेशा याद रखे जोड़ियां ऊपर से बन कर आती हैं जिसे खुद ईश्वर बनाते हैं और जो लोग ईश्वर के बनाए रिश्ते की कद्र नहीं करते उन्हें दुःख देते हैं या धोखा देते हैं वो कभी जिंदगी में सच्चे प्यार और हमसफर नहीं प्राप्त कर पाते। जो तलाक जैसे फैसले कर अलग हो जाते हैं उन्हें लगता हैं की कोई भी दाम्पत्य रिश्ता कागज़ के टुकड़ो पर टिका हैं ये उनकी मूर्खता नहीं तो फिर क्या हैं ?


ईश्वर के द्वारा बनाएं गए कोई भी नियम या परम्परा कभी बदला नहीं करते जो ईश्वर के बनाएं नियमों को तोड़ने की चेष्ठा करते हैं वो यक़ीनन एक पाप के भागीदार ही कहलाते हैं। 

 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)