क्या आपका भी रिश्ते से भरोसा उठ चुका है ?(Have You also Lost Trust in Relationships?)

World Of Winner
2

 आज हर पल आप यही सोचते है कि आखिर क्यों हमारा जीवन एक खुशहाल जीवन नहीं बन पाया ? क्या कमी रह गई मुझसे जो मेरा परिवार साथ रह कर भी साथ नहीं ?  इसमें किसकी गलती है ? मेरी या मेरे परिवार की ?






माता पिता की कई संतान होती है मगर सब एक जैसी नहीं होती। कुछ बच्चों की आदते उसकी पसंद एक दूसरे से भिन्न होती है, उनके जिंदगी जीने का तरीका एक दूसरे से अलग होता है यही वजह है कि आज बहुत से रिश्ते बर्बाद हो रहे है, लोगों में विवाद और कलह हो रहे है इस समस्या का जड़ है मानव की सोच। आपकी सोच ही आपको आपके परिवार का शत्रु बनाती है, आपकी सोच से ही आपके जीवन में बदलाव आता है। यदि आपकी सोच अच्छी और सकारात्मक होगी तो आपके जीवन में भी इसके बेहतर बदलाव देखने को मिलेगा यदि आपकी सोच गलत और बुरी होगी तो आपके जीवन में सदैव दुख और कलह जैसी समस्याओं से आपको गुजरना पड़ेगा। 


आपने आसमान में अक्सर इंद्रधनुष को निकलते देखा होगा जिसमे आपको सात रंग दिखते होंगे और सातो का रंग अलग होता है फिर भी वो एक साथ देखने में बेहद सुंदर प्रतीत होते है आप जानते हो इसका कारण क्या है ? 


इसका कारण है उनकी एकजुटता जो उन्हें एक दूसरे से जोड़े रखती है अलग नहीं करती विपरीत रंग होने के बावजूद भी इंद्रधनुष का रंग आसमान में एक मनमोहक रंग बिखेर देता है जो आप सबको आकर्षित करता है। 


यदि आप अपने माता पिता की बड़ी औलाद है तो आपका फर्ज बनता है आप सही राह पर चलो साथ ही साथ अपने छोटे भाइयों और बहनों को भी अच्छी सीख प्रदान करो यदि वो आपके सीख को अमल करते है तो अच्छी बात है, यदि वो आपके बातों के विपरीत कार्य करते है तो आप उन पर क्रोध करना या कुछ अशब्द कहना छोड़ दे क्योकि इंसान तभी सही राह पर आता है जब उसे ठोकर लगती है फिर वो तमाम बातें याद करता है जो उसके बड़ो ने उसे समझाया था। भूल किससे नहीं होती ? भूल सबसे होती है मगर भूल से यदि आप एक सीख ले कर जीवन में आगे बढ़ते हो फिर आपसे जीवन में कभी कोई भूल नहीं हो सकती। 


ठीक वैसे भले ही आपके परिवार में सभी सदस्यों की सोच एक दूसरे से विपरीत है मगर यदि आप एक दूसरे के दुख सुख में सहभागी बन कर सदैव साथ खड़े रहते हो तो जीवन में कोई भी कितनी भी बड़ी समस्या हो आपके परिवार का कुछ बिगाड़ नहीं सकती। आपकी एकता को देख कर कोई भी यही कहेगा काश हमारा परिवार भी ऐसा ही होता। 




Post a Comment

2Comments


  1. You are absolutely right, if a person wants peace in life then he first needs to understand his relationships and improve his thinking.👍

    ReplyDelete
Post a Comment