हमारे देश में बहुत से ऐसे युवा हैं जिन्हे मेहनत के बावजूद भी उचित परिणाम नहीं मिल पाता तो वो अपनी जिंदगी से हार मान लेते हैं और निराशा के भंवर में डूब जाते हैं आज मैं कुछ ऐसे ही युवाओं की बात करने जा रही हूँ जो अपने घर से दूर जा कर UPSC( IAS ) की तैयारी करते हैं।
माता-पिता अपने जीवन की सारी जमा पूंजी अपने बच्चों की खुशियों के लिए खर्च कर देते हैं क्योकि माता-पिता के लिए उनकी संतान ही सब कुछ होती हैं उनकी तमाम खुशियां जीने की वजह यहां तक की जीवन की जमा पूंजी भी एक माता-पिता के लिए उनकी संतान ही होती हैं इसलिए देश के युवाओं से मैं यही अनुरोध करुँगी चाहे आपको जीवन में कोई भी परिणाम मिले अच्छा या बुरा आप कभी अपनी जिंदगी से हार ना माने क्योकि आपकी जिंदगी से ही आपके माता-पिता की जिंदगी जुड़ी हैं आपसे ही उनका संसार हैं जब आप इस दुनिया में आए पहली बार आपने अपने माता-पिता को ही अपने साथ पाया इसलिए एक सपना आपका करियर आपकी जिंदगी से और आपके माता-पिता से बढ़कर नहीं।
आज मैं देश के सभी UPSC के छात्र और छात्राओं से यही कहना चाहूंगी ''यदि हौसले बुलंद हो तो कोई रास्ता कठिन नहीं होता और जिनके इरादे नेक हो उसका कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।''
आज मैं देश के युवाओं को एक जरूरी संदेश पहुंचाना चाहूंगी मुझे यकीन हैं इस संदेश को पा कर बहुत से युवा को एक प्रेरणा मिलेगी जिससे वो कभी अपने जीवन में निराश नहीं होंगे।
जब आप किसी जरुरी कार्य हेतु घर से बाहर जाते हैं तो कभी-कभी उस रास्ते में जहां से हो कर आपको जाना हैं वहां किसी कारणवश वो रास्ता बंद होता तो आप उस रास्ते को छोड़ कर किसी दूसरे रास्ते से हो कर जाते हैं क्योकि एक बंद रास्ता आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता ठीक वैसे ही एक UPSC का विकल्प आपके जीवन को आपकी खुशियों को आपसे छीन नहीं सकता यदि आपको UPSC में बेहतर परिणाम नहीं मिल पाया तो आपकी दुनिया यही पर आ कर खत्म नहीं होती हैं क्योकि इससे भी बड़ा अन्य विकल्प भी मौजूद हैं क्योकि हो सकता हैं आप इस धरा पर कुछ अलग करने आए हो,हो सकता हैं ईश्वर आपको उससे बेहतर देना चाहते हैं।
आप खुद विचार करे आज हमारे देश में कितने IAS,IPS मौजूद हैं मगर देश में आए दिन खबरों में आप कुछ ना कुछ ऐसा सुनते हैं जिससे आपको ये दुख होता हैं की बड़े पद को ग्रहण करने के बावजूद भी वो अपने सम्मान को अपनी भूल के कारण खो देते हैं। इसलिए एक परीक्षा एक सपना आपकी जिंदगी को खत्म नहीं कर सकता जिंदगी बहुत बड़ी हैं और ये जिंदगी उन्हें ही मौका देती हैं जो अपनी जिंदगी से कभी हार नहीं मानते।
आप स्वयं विचार करें की आप IAS,IPS बनना क्यों चाहते हैं आपके इरादे कैसे हैं ? क्या आप नाम,शोहरत,पैसे के लिए इस पद को ग्रहण करने योग्य बनना चाहते हैं या फिर देश की सेवा के लिए सबके उद्धार और कल्याण हेतु आप इस पद को ग्रहण करने योग्य बनना चाहते हैं ?
यदि आप देश के कल्याण के लिए सबकी भलाई के लिए इस पद को ग्रहण करना चाहते हैं तो यदि आप IAS नहीं भी बनते तो आप अन्य विकल्प द्वारा भी देश के लिए कुछ बेहतर कर सकते हैं क्योकि बड़ा पद ग्रहण कोई भी कर सकता हैं मगर सम्मान हर कोई प्राप्त नहीं कर सकता और सम्मान वही प्राप्त कर सकता हैं जिसके दिल में सभी के लिए सम्मान की भावना बसती हैं अब चयन आपको करना हैं आपके लिए क्या जरुरी हैं सम्मान या ऊँचा बड़ा पद।


आपने बहुत अच्छा संदेश दिया है, आज के युवाओं के लिए UPSC जिंदगी की आखरी मंजिल नहीं है। जब एक रास्ता बंद हो जाये तो रास्ता बदलना पड़ता है, हार मान जाना कोई विकल्प नहीं है।
ReplyDeleteइस दुनिया के किसी भी सफल व्यक्ति को देख लो उनमें से कोई भी UPSC वाला नहीं है l
Yes..absolutely
Delete