(toc) #title=(Table Of Content)
1. ऐसे विचार जो आपको कभी अपनों से कभी दूर नहीं करते।
हर त्यौहार हमारे लिए एक सीख ले कर आता है, मगर आप में से कुछ लोग इसे समझ नहीं पाते। चाहे आप कहीं भी रहे, चाहे आप अपनों के साथ रहे या अपनों से दूर रहे मगर यदि आपके दिल में सबके लिए प्यार और सम्मान भरा है तो दूर हो कर भी आप अपनों से दूर नहीं होते।
2. कैसे जीवन का हर दिन एक त्यौहार बन जाता है ?
आज कल लोग इतने स्वार्थी हो गए है कि केवल खुद की खुशियों की परवाह करते है, कब किसे कौन सी बात बुरी लग सकती है या किसी को उनके बर्ताव से दुःख हो सकता है वो इस बात की जरा भी परवाह नहीं करते।आप सभी मनुष्य जब कोई त्यौहार आता है तो उसकी तैयारी में बहुत उत्सुक रहते हो मगर आप एक बात भूल जाते हो यदि आपके दिल में किसी के लिए करवाहट नहीं तो आपके लिए हर दिन एक त्यौहार कहलाता है।
3. क्या सीख देता हर त्यौहार ?
एक बात हमेशा याद रखे कि रिश्ते काँच की तरह बहुत नाजुक होते है यदि रिश्ते को संभालने में जरा भी लापरवाही हुई तो वो रिश्ता आपके हाथ से छूट जाता है और काँच की तरह टूट कर बिखर जाता है यदि रिश्ते के टूटने पर आप उसे फिर से जोड़ने का प्रयास करोगे तो ये आपको चुभ सकता है क्योकि टूटने के बाद उस रिश्ते में पहले की तरह ना मजबूती रहती है और ना ही वो प्यार।जब कोई त्यौहार आता है आप त्यौहार आने पर अपने रंजिशों को भुला कर एक दूसरे को त्यौहार की बधाई देते हो फिर त्यौहार के खत्म होते ही आप पुनः अपनी रंजिशों को बढ़ावा देने लगते हो, फिर क्या फायदा किसी त्यौहार को मनाने का ? हर त्यौहार अपने साथ कोई ना कोई सीख ले कर आता है, जरूरत है तो बस उस सीख को अमल करना।
इंसान तब तक दूसरे के कष्ट और पीड़ा को नहीं समझता जब तक वो उस कष्ट और उस पीड़ा से स्वयं नहीं गुजरता।कल क्या हो किसने सोचा है मगर आप अपने आज को तो खुशी से बिताओ। आप क्यों व्यर्थ की चिंता में रहते हो ? इस दुनिया में कौन दुखी नहीं ?
जब भगवान को भी दुःख से गुजरना पड़ता है फिर आप तो एक मनुष्य हो। आप सबको एक साथ खुश नहीं रख सकते फिर क्यों आप प्रतिपल चिंताओं में डूबे रहते हो ? मान लो आपको एक साथ कई सामान पकड़ा दिया जाए और वो सामान आपके हाथ से संभाला ना जाए तो उसमे से एक ना एक सामान आपसे अवश्य छूटेगा क्योकि भगवान ने आपको दो हाथ दिया है दस नहीं। फिर आप स्वयं को इस अज्ञानता में क्यों डाल रखे हो ? जीवन में यदि खुश रहना है तो कुछ बातों को हमें नजरअंदाज करना होगा, तभी जिंदगी आसान बन सकती है।
ReplyDeleteWe should celebrate all festivals with happiness and destroy the wall of hatred. Very lovely article.👍