अमेरिका में दहशत।

World Of Winner
1



(toc) #title=(Table Of Content)



अमेरिका देश एक विकसित देश माना जाता है मगर आए दिन न्यूज और अखबारों में जो खबरें हम सुन रहे है उसे पढ़ कर हमें बेहद अफ़सोस और दुःख हो रहा कि एक विकसित देश की हालत ऐसी कैसे हो सकती है ?


लोग यूट्यूब और अपने न्यूज़ चैनल में ऐसी-ऐसी थंबनेल लगा रहे है जिससे देख आप व्यथित और भय से ग्रसित हो जाएंगे मगर सच क्या है इसे समझना और जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है जिससे आप किसी वहम और खौफ में ना आए। 


मृत व्यक्ति जाग उठेंगे, सड़कों पर चल रही जिंदा लाशें ऐसे थंबनेल देख आप में से कुछ लोग एक खौफ में आ गए होंगे मगर सच्चाई क्या है ? इससे आप रूबरू नहीं है आपने जो देखा और जो सुना आप उसे ही सच मानेगे क्योकि यदि आपका सामना सत्य से होता तो आप खौफ की जगह आक्रोश में होते। 


1. क्यों छाया अमेरिका में दहशत ?


कुछ लोग इसे ज़ॉम्बीज़ का नाम दे रहे, मगर तमाम होने वाली घटनाएं अपने साथ एक राज ले कर सामने आ रही है जिसे आप मनुष्य समझ नहीं पा रहे है।आपने देखा होगा अमेरिका की सड़को पर लोग खुद से ही बाते कर रहे है, खुद को ही चोट और नुकसान पहुंचा रहे है,उन्हें ये भी होश नहीं कि वो कौन है?उन्हें इस बात का एहसास नहीं कि उनके घर का पता कहां है?सड़को पर गाड़िया आ रही, जा रही है मगर उन्हें कुछ भी होश नहीं। ये घटना काल्पनिक नहीं बल्कि इस घटने को जानबूझ कर अंजाम दिया जा रहा है क्योकि एक मनुष्य अचानक से अपना मानसिक संतुलन नहीं खो सकता, एक मनुष्य अचानक से मनुष्य के विपरीत व्यवहार नहीं कर सकता जब तक उसके साथ कुछ गलत नहीं होता, ऐसा ही हुआ है अमेरिका में लोगों को ऐसी ड्रग्स और नशीली दवाईयां दी जा रही है जिससे वो एक जिंदा लाश बन कर घूम रहे है कभी खुद को तो कभी किसी दूसरे मनुष्य को नुकसान पहुंचा रहे है। 


2. लोग क्यों खो रहे अपना मानसिक संतुलन ?


दुःख की बात ये है कि वो अपनी मानसिक संतुलन से बाहर आ चुके है उन्हें तो पता भी नहीं उनके साथ हो क्या रहा ? आज हमारे देश और दुनिया में ऐसे- ऐसे हादसे और ऐसी-ऐसी घटनाएं घट रही है जिससे मानव जीवन बहुत खतरे में है। आप विश्वास पर बाजार से कोई खाने का सामान खरीदते है या खाते है मगर आपको खबर नहीं उस खाने में कौन-कौन से रासायनिक और तरल पदार्थ मौजूद है। यदि आपको इसका पता होता तो आप कभी ऐसे पदार्थो का सेवन और उपयोग नहीं करते। 


अब भी वक्त है समय रहते जाग जाओ क्योकि यदि तुम्हारा विवेक सोया रहा तो तुम पुनः कभी जाग नहीं सकोगे यदि तुम जाग भी गए तो पुनः उठ कर खड़े नहीं हो सकोगे। भविष्य मालिका में क्या लिखा है मुझे उससे मतलब नहीं आप मनुष्य अपने कर्मो में यदि समय रहते सुधार ले आए तो यकीनन आपका भविष्य बर्बाद होने से बच जाएगा। क्योकि कलयुग के अंत के समय आपका कर्म ही आपके बचाव का कारण बनेगा। ये शुरुआत थी अमेरिका की इससे पहले आपका देश बर्बाद हो आपका जीवन बर्बाद हो, आप अपने उचित कर्म और सही विवेक को जागृत कर ईश्वर के युग परिवर्तन में ईश्वर के सहायक बने, ना की संहार के लायक बने। 



Post a Comment

1Comments


  1. It is very important that the information provided by you reaches the public so that the lost people can get acquainted with the right path.👍

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accepted !)

Our Website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!